महाराष्ट्र की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, आया पहला रिएक्शन; झारखंड में BJP की हार पर क्या बोले?

PM Narendra Modi on Election Results: पीएम मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए लिखा, मैं एनडीए के हर कार्यकर्ता पर उनके जमीनी प्रयासों के लिए गर्व करता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की। उन्होंने झारखंड में जेएमएम की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन को भी बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Narendra Modi on Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से लेकर देशभर में हुए उपचुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की है। वहीं, उन्होंने झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव में जीत की बधाई भी दी है।

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। उन्होंने लिखा, विकास की जीत, सुशासन की जीत। एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे। एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र!

एनडीए कार्यकर्ताओं की तारीफ

End Of Feed