PM Modi Exclusive Interview: चुनाव जीतने के लिए PM Modi ने राहुल गांधी को इशारों-इशारों में दी ये सलाह

प्रधानमंत्री अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं। Times Now Navbharat के साथ Exclusive Interview में भी उन्होंने विपक्ष की 2029 की तैयारी के सवाल पर विजन 2047 पेश कर दिया। यही नहीं उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को एक सलाह भी दे डाली। पढ़ें -

डेमोग्राफी कमीशन की बात

Times Now Navbharat के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि वह एडवांस प्लानिंग करते हैं और यह उनके नेचर में है। उन्होंने कहा मैं बहुत एडवांस में सोचता हूं। उन्होंने कहा कि गुजरात में उन्होंने इसी तरह से एडवांस प्लानिंग की थी। 2014 और 2019 में भी उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि उन्हें सरकार में आने के बाद क्या करना है। उनका कहना है कि वह बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं करना चाहते। टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा ने पीएम मोदी से पूछा, क्या आप सिर्फ 2024 की तैयारी करके बैठे हैं, या 2029 की भी तैयारी कर चुके हैं?

पीएम मोदी ने कहा, देखिए मैं चुनाव की तैयारी करता ही नहीं हूं। न मैं चुनाव के लिए सोचता हूं, न ही मैं चुनाव का टाइम टेबल देखकर काम करता हूं। मेरे सामने साफ है कि ये देश जब 100 साल का होगा, जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तब देश कहां होगा। और ये रातों-रात नहीं होता है।

End Of Feed