PM Modi News: नामांकन से पहले रामलला का आशीर्वाद लेंगे PM Modi, कल अयोध्या में दर्शन के बाद करेंगे ऐतिहासिक रोड-शो
PM Narendra Modi Road Show in Ayodhya: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक रोड-शो को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। पार्टी की ओर से एक रथ भी तैयार किया गया है, जिस पर पीएम मोदी सवार होंगे। जानकारी के मुताबिक, 5 मई को शाम 4:00 बजे से रोड-शो शुरू होगा, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है।
अयोध्या में पीएम मोदी के रोड-शो के लिए तैयार किया गया रथ
PM Narendra Modi Road Show in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रभु राम की नगरी में वापस आ रहे हैं। कल यानी 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और यहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देपजर नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रामलला के दर्शन करने के बाद 2 किलोमीटर लंबे रोड-शो का नेतृत्व करने वाले हैं।
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। पार्टी की ओर से एक बार फिर से अयोध्या नगरी को राममय करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के रोड-शो में 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है।
पीएम मोदी के रोड-शो के लिए रथ तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक रोड-शो को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। पार्टी की ओर से एक रथ भी तैयार किया गया है, जिस पर पीएम मोदी सवार होंगे। जानकारी के मुताबिक, 5 मई को शाम 4:00 बजे से रोड-शो शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री राम पथ पर सुग्रीव किला से लता चौक की करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पीएम मोदी के रोड-शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। एसपीजी ने यहां पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि जोन और रेंज से भी अतिरिक्त पुलिस बस मुहैया कराया गया है। पीएसी को भी तैनात किया जाएगा।
रोड-शो के दौरान होगी पुष्प वर्षा
पीएम मोदी के रोड-शो के मार्ग को 40 ब्लॉकों में बांटा गया है। इस दौरान सिंधी, पंजाबी, किसान, महिला, खिलाड़ी सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहेंगे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ओर रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा भी की जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए शेष बचे चरणों के लिए अयोध्या से संदेश देने की तैयारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited