PM Modi News: नामांकन से पहले रामलला का आशीर्वाद लेंगे PM Modi, कल अयोध्या में दर्शन के बाद करेंगे ऐतिहासिक रोड-शो

PM Narendra Modi Road Show in Ayodhya: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक रोड-शो को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। पार्टी की ओर से एक रथ भी तैयार किया गया है, जिस पर पीएम मोदी सवार होंगे। जानकारी के मुताबिक, 5 मई को शाम 4:00 बजे से रोड-शो शुरू होगा, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है।

अयोध्या में पीएम मोदी के रोड-शो के लिए तैयार किया गया रथ

PM Narendra Modi Road Show in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रभु राम की नगरी में वापस आ रहे हैं। कल यानी 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और यहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देपजर नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रामलला के दर्शन करने के बाद 2 किलोमीटर लंबे रोड-शो का नेतृत्व करने वाले हैं।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। पार्टी की ओर से एक बार फिर से अयोध्या नगरी को राममय करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के रोड-शो में 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है।

पीएम मोदी के रोड-शो के लिए रथ तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक रोड-शो को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। पार्टी की ओर से एक रथ भी तैयार किया गया है, जिस पर पीएम मोदी सवार होंगे। जानकारी के मुताबिक, 5 मई को शाम 4:00 बजे से रोड-शो शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री राम पथ पर सुग्रीव किला से लता चौक की करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। पीएम मोदी के रोड-शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। एसपीजी ने यहां पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि जोन और रेंज से भी अतिरिक्त पुलिस बस मुहैया कराया गया है। पीएसी को भी तैनात किया जाएगा।

End Of Feed