होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कुढनी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार में BJP की जीत आने वाले दिनों का संकेत है

Kurhani Assembly By-Election Result : बिहार में कुढनी विधानसभा उपचुनाव में सात पार्टियों के महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने कड़े मुकाबले में हरा दिया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि बिहार में बीजेपी की जीत आने वाले दिनों का संकेत दे रहा है।

PM Modi SpeechPM Modi SpeechPM Modi Speech

पीएम नरेंद्र मोदी

Kurhani Assembly By-Election Result : गुजरात विधानसभा चुनाव, हिमाचल विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के नतीजे आने के बाद बीजेपी से सीनियर नेता और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं और देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में कुढनी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे का जिक्र किया। महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता द्वारा हराने पर कहा कि बिहार में बीजेपी की जीत आने वाले दिनों का संकेत देता है। एनडीए गठबंधन से नीतीश के जाने के बाद पहली बार उन्होंने उनके खिलाफ खुलकर बात की है।

बीजेपी ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली। इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतों से पराजित कर दिया। कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में गुप्ता को 76,653 मत प्राप्त हुए जबकि कुशवाहा को 73,008 वोट मिले। नीतीश कुमार कुछ ही महीने पहले बीजेपी से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन कर महागठबंधन में शामिल हुए थे।

इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन से चुनाव में उतरे थे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कुढ़नी में भाजपा को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढ़नी में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए, सारे हथकंडे अपनाए, फिर भी वहां के मतदाजाओं ने बीजेपी की जीत पक्की की।

End Of Feed