Gujarat Elections 2022: PM मोदी ने बताया-गुजरातियों का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस को क्या करना होगा

Gujarat Assembly Elections 2022: विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। यह पार्टी एक समुदाय के लोगों को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काती रही है और इसके चलते लोगों को काफी कष्ट झेलना पड़ा।

गुजरात में लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी।

मुख्य बातें
  • भावनगर जिले की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा कि 'बांटो और राज करो' की अपनी रणनीति छोड़े कांग्रेस
  • गुजरात में विस की 182 सीटों के लिए दो चरणों में होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सोमवार को भावनगर जिले के पालीताना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में नर्मदा बचाओ आंदोलन की एक्टिविस्ट मेधा पाटकर के शामिल होने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि गुजरातियों का भरोसा दोबारा जीतने के लिए पार्टी को 'बांटो और राज' करो की अपनी रणनीति छोड़नी पड़ेगी।

मेधा पाटकर के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा

विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। यह पार्टी एक समुदाय के लोगों को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काती रही है और इसके चलते लोगों को काफी कष्ट झेलना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के लोग उन लोगों का समर्थन कभी नहीं करेंगे जो 'भारत को तोड़ने की इच्छा रखते हैं।' गुजरात की अपनी अन्य रैलियों में भी पीएम 'भारत जोड़ो यात्रा' में पाटकर के शामिल होने पर राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं।

राज्य में दो चरणों में होगी वोटिंग

राज्य में विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होंगे जबकि चुनाव नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग उस व्यक्ति को कभी माफ नहीं करेंगे जो 40 साल तक सरदार सरोवर बांध परियोजना को रोके रखने वाली महिला के साथ पदयात्रा की हो।

End Of Feed