PM Modi Exclusive Interview: क्या आप 2029 चुनाव की भी तैयारी करके बैठे हैं? पीएम मोदी का जवाब आपको चौंका देगा
पीएम मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
PM Narendra Modi Super Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वह चुनाव को ध्यान में रखकर कोई काम नहीं करते हैं। पीएम ने कहा कि मैं सोचता हूं कि जब आजादी के 100 साल हो जाएं तो देश कहां होगा। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा से खास बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि आगे के लिए प्लानिंग अभी से करनी होगी। उन्होंने युवाओं और बुजुर्गों दोनों के लिए आगे का विजन बताया।
मैं चुनाव की तैयारी करता ही नहीं हूं
सुशांत सिन्हा ने पूछा, क्या आप 2024 ही नहीं 2029 चुनाव की भी तैयारी करके बैठे हैं? इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, देखिये मैं बताता हूं, मैं चुनाव की तैयारी करता ही नहीं हूं। न मैं चुनाव के लिए सोचता हूं, न मैं चुनाव का टाइम टेबल देखकर काम करता हूं। मेरे सामने साफ है कि ये देश जब 100 साल का होगा, जब आजादी के 100 साल जब हो जाएंगे, तब देश कहां होगा। और ये रातों रात नहीं होता है। मैंने बजट में एक वाक्य बोला है कि हम डेमोग्राफी को लेकर एक कमीशन बैठाएंगे। अब ये क्या है? देखिये, दुनिया के बहुत से देश परेशान है, वहां पर एजिंग के कारण बहुत बड़ा पॉपुलेशन अब एक डेमोग्राफी का एक रूप है। मैं नहीं चाहता 2047 में देश में जो बुजुर्ग लोग हैं उनके लिए कोई प्लानिंग न हो। आज हम युवा हैं लेकिन कभी तो बूढ़े होंगे, तो सरकार का काम है अभी से सोचे। मैं वो सोचता हूं कि आज आप जो नौजवान हैं, वो 2024 में बूढ़े होंगे, तब आप असहाय न अनुभव करें, इसके लिए प्लानिंग अभी से होनी चाहिए। मैं इस स्तर पर काम कर रहा हूं। मैंने ऑलरेडी बजट में एक वाक्य बोला, लेकिन देश में मीडिया पकड़ नहीं पाया। लेकिन मैं इस सोच से काम कर रहा हूं।
मोदी के आधार पर देश चले कभी नहीं चाहूंगा
कई लोग यह सोचकर बैठे हैं कि इस बार तो गया हुआ मामला है, 2029 में मोदी जी हटेंगे, तब उनका चांस है? इस सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, कोई देश ऐसा नहीं होना चाहिए जो किसी व्यक्ति के आधार पर चलता हो। मोदी के आधार पर देश चले, यह मोदी कभी नहीं चाहेगा। ऐसा मेरा देश, मेरा देश तो बहुरत्ना वसुन्धरा है। यहां तो अनेक रत्न पैदा होते रहे हैं, आगे भी होते रहने वाले हैं और देश आगे चलने ही वाला है। लेकिन इस प्रकार की माला जपने से कोई अपना भविष्य नहीं बना सकता। हर एक को अपना भविष्य बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। जनता का विश्वास जीतना चाहिए, जनता के सुख-दुख का साथी बनना चाहिए और वेकेशन थोड़ी कम करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Akkalkuwa (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अक्कालकुआ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Akkalkuwa (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited