Lok Sabha Election 2024: घटक दलों से BJP ने संपर्क साधा, चंद्रबाबू नायडू से PM मोदी, मांझी से शाह ने की बात

Lok Sabha Election 2024: बताया यह भी जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर नीतीश कुमार से बात की। एनडीए के नेताओं की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं।

बुधवार को एनडीए की बैठक।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े से भाजपा के दूरी बनते ही राजनीतिक खेमों में चहलकदमी शुरू हो गई। खासकर इंडिया गठबंधन में एक नया उत्साह एवं जोश देखने को मिला। गठबंधन के घटक दलों को अपने साथ जोड़े रखने की कवायद भी शुरू हुई। भाजपा नेताओं ने फोन कर अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ संपर्क साथा। रिपोर्टों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से बात की। यही नहीं अमित शाह ने भी नायडू से बात की।

एनडीए की बुधवार को बैठक

इसके कुछ देर बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा हुई। मंगलवार शाम तीन बजे तक चुनाव आयोग की ओर से सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक एनडीए गठबंधन 294 सीटों, इंडी गठबंधन 232 सीटों और अन्य 17 सीटें पर आगे थे। केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में भाजपा गठबंधन के अपने सभी साथियों को एकजुट रखने के लिए उनसे लगातार संपर्क किया। पीएम मोदी शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

एनडीए की दिल्ली में बैठक

बताया यह भी जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर नीतीश कुमार से बात की। एनडीए के नेताओं की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। इस चुनाव में भाजपा ने अपने लिए 370 सीट और एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा था लेकिन चार जून को आए चुनाव नतीजों में वह अपने इस लक्ष्य से दूर हो गई।

End Of Feed