Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने यूपी के गाजियाबाद में किया रोड शो, सड़कों दिखा लोगों का हुजूम
Ghaziabad News: पीएम मोदी ने शनिवार शाम को गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो की शुरुआत की, जो चौधरी मोड़ तक पहुंचकर समाप्त हुआ। चुनाव घोषित होने के बाद मोदी का यूपी में यह पहला रोड शो है, जिसमें उनके रथ पर सीएम योगी समेत कई नेता सवार हैं।
यूपी के गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो।
PM Modi's Road Show in Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को गाजियाबाद के मालीवाड़ा चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो की शुरुआत की, जो चौधरी मोड़ तक पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी जिस वाहन पर सवार हुए उसे फूलों से सजाया गया है।
चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यूपी में पहला रोड शो
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश में यह पहला रोड शो है जिसमें मोदी के रथ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग सवार हैं। मोदी के रोड शो में जनता की ओर से उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं। 'अबकी बार-चार सौ पार' नारों की गूंज और फूलों की बारिश के बीच मोदी ने अपने हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लेकर सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
रोड शो में ‘हर हर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के भी नारे गूंजे
इस रोड शो में सड़क पर जगह-जगह आकर्षक पेंटिंग लगायी गयी हैं जिसमें मोदी को उनकी मां हीराबेन द्वारा आशीर्वाद देते हुए भी एक पेंटिंग लगायी गयी। भगवान राम और सीता की झांकियों को भी इस रोड शो में देखा गया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में मोदी के रोड शो में सड़क के किनारे खड़ी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी की जय का नारा लगाने के साथ ही हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करती दिखी। लोगों ने गांधी मोड़ पर मोदी के ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश की। इस दौरान ‘हर हर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के भी नारे गूंज रहे हैं।
वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को मिला है भाजपा से टिकट
जैसे-जैसे मोदी का काफिला आगे बढ़ता रहा, उत्साहित भीड़ का जोश भी देखने को मिलती रही। मोदी का यह रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद चौधरी मोड़ पर समाप्त हुआ। गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। यहां भाजपा ने 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह की जगह इस बार राज्य सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।
मोदी ने इससे पहले शनिवार सुबह सहारनपुर में क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद में रोड शो शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को मिठाई बांटते नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली चुनाव के लिए AAP का घोषणापत्र, वादों की भरमार, 15 घोषणाओं का ऐलान
आज AAP जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो, केजरीवाल कर सकते हैं बड़े ऐलान; महिलाओं और बुजुर्गों पर खास फोकस!
Delhi Chunav 2025: मनीष सिसोदिया को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अगर AAP जीती तो...
VIDEO: बीजेपी ने जारी किया केजरीवाल के घर का नया वीडियो, बताया अय्याशी का शीशमहल
एक चुनाव अधिकारी पर कांग्रेस उम्मीदवार के साथ मारपीट का आरोप; जयराम रमेश बोले- मामले की हो जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited