योगी आदित्यनाथ बोले-फिर से UP को बांटने की कोशिश, समाजवादी पार्टी की तरफ इशारा
यूपी में मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट की लड़ाई सपा और बीजेपी दोनों के लिए अहम है। एक तरफ अखिलेश यादव के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती है तो बीजेपी आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट की तरह नतीजों को दोहराने की कोशिश कर रही है।
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
यूपी में मैनपुरी लोकसभा, खतौली विधानसभा और रामपुर विधानसभा के लिए दिसंबर में उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए अहम माना जा रहा है, हालांकि समाजवाजी पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे अधिक दांव पर है। मैनपुरी सीट में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह सांसद थे। उनके निधन के बाद डिंपल यादव अपनी किस्मत आजमां रही हैं तो रामपुर में आजम खान की विधायकी जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। खतौली की सीट पर समाजवादी पार्टी अपने घटक दल आरएलडी के साथ चुनावी मैदान में है। इन तीनों सीटों के लिए प्रचार के दौरान जुबानी जंग तेज हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने यूपी को परिवार और जाति के लिए बांट दिया अगर मौका मिला तो दोबारा वही काम करेंगे।
2017 से पहले माहौल था खराब
गाजियाबाद में प्रबुद्धजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों ने सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने की कोशिश की है। उनकी आदत आज भी नहीं गई है। जब वे सत्ता में थे तो अराजकता, अव्यवस्था चरम पर थी। गैंगेस्टर और माफियाओं को बढ़ावा देते थे। हम उन्हें एक बार फिर मौका नहीं देना चाहते हैं। अगर आप पश्चिम यूपी की बात करें तो 2017 से पहले हालात बेहद खराब थे। समाज का हर एक वर्ग चाहे व्यापारी, औरतें असुरक्षित था। क्रिमिनल और माफिया संगठित अपराध किया करते थे और उसकी वजह से आम लोगों का जीना दुभर हो गया था। कोई भी निवेशक यूपी में निवेश से कतराता था।
पांच साल में हालात बदले
लेकिन पिछले पांच साल में हालात में बदलाव हुए हैं। अब यूपी, निवेशकों के लिए अच्छी जगह बन चुका है। अब ना सिर्फ व्यापार करना आसान हुआ है बल्कि कोई भी स्टार्ट अप के जरिए खुद और औरों को रोजगार देने का काम कर सकता है और इसके पीछे सिर्फ सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। प्रबुद्ध समाज के बारे में सीएम ने कहा कि आपलोगों ने लोगों के बीच सरकार के बारे में सही धारणा बनाने में मदद की है। सरकार का स्पष्ट मत है कि डबल इंजन की जो ताकत मिली है उसका उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए किया जाए। यही नहीं अब जब निकाय चुनाव भी सामने हैं तो हमें ट्रिपल इंजन वाली सरकार के बारे में सोचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, स्क्रीनिंग समिति का भी किया गठन
शिंदे गुट के बाद NCP ने भी किया महाराष्ट्र के CM पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- 'अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम'
समझिए भाजपा संगठन और सरकार के समन्वय ने कैसे लिखी यूपी के 7 सीटों के जीत की पटकथा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर कसा तंज, शायराना अंदाज में कह दी ये बड़ी बात
महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भड़के संजय राउत; लगा दिया ये गंभीर आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited