अगले 6 महीने के अंदर PoK भारत का हिस्सा होगा- पालघर में बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप देखना चुनाव बाद पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अगले 6 महीने के अंदर, पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा।

पालघर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरते हुए दावा किया कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बनें तो छह महीने के अंदर पीओके भारत के पास होगा। उन्होंने सवालिए लहजे में कहा कि देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब क्या होता था। मुंबई में आतंकी हमले होते थे और लोग कहते थे कि आतंकवादी सीमा पार के हैं, अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए है।

पाकिस्तान का जिक्र

उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद को पूरी तरह से तबाह किया और अब तो आपने देखा होगा कि ब्रिटेन के एक बड़े समाचार पत्र ने ये लिखा कि पाकिस्तान के अंदर पिछले तीन साल में जितने बड़े दुर्दांत अपराधी थे वो एक-एक करके मारे गए और मारने वालों में भारत की एजेंसियों का हाथ है।

End Of Feed