शरद पवार ने लगाया बेहद संजीदा आरोप, पुलिस वाहनों के इस्तेमाल से सत्तारूढ़ दलों को पहुंचाया जा रहा फायदा
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि सत्तारूढ़ दलों को फायदा पहुंचाने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा।
शरद पवार।
Sharad Pawar's Big Claim: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने यहां गोविंदबाग में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मामले पर सार्वजनिक तरीके से और बात करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इससे उन अधिकारियों को ठेस पहुंचेगी, जिन्होंने यह जानकारी उनसे साझा की है।
अपने पोतों के साथ शरद पवार ने की मीडिया से बातचीत
शरद पवार के पोते और पार्टी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार (बारामती) और रोहित पवार (करजात-जामखेड़) भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। पवार परिवार हर साल गोविंदबाग में मिलता है, लेकिन इस साल उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनका परिवार इसमें शामिल नहीं हुआ।
सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने का आरोप
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया, 'हमें कई जिलों से, अधिकारियों से पता चला है कि सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मिल रही है, पुलिस वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी ऐसा कहा है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की खासियत यह है कि इसके नेता विमान के जरिए ए और बी फॉर्म भेजते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह ए और बी फॉर्म का जिक्र कर रहे थे जो किसी भी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य हैं। दरअसल खबरें आई थीं कि शिंदे ने विमान का उपयोग करके ए और बी फॉर्म भेजे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
जीतन राम मांझी को प्रशांत किशोर ने बताया 'पलटू', कहा- पता नहीं कब पलटकर थाम लेंगे लालटेन
योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर नारे पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- नकारात्मक, निराशा व नाकामी का प्रतीक
'एक चुनाव के लिए लेते थे 100 करोड़...' प्रशांत किशोर ने बताई अपनी फीस
महाराष्ट्र चुनाव: NCP में टूट के बाद पहली बार शरद और अजित पवार की अलग-अलग दिवाली, दल के बाद दिल भी हुए जुदा
महाराष्ट्र में अपने ही करेंगे खेला! आखिर क्यों बागियों को मनाने पर इतना जोर दे रहे प्रमुख दलों के नेता? समझिए वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited