शरद पवार ने लगाया बेहद संजीदा आरोप, पुलिस वाहनों के इस्तेमाल से सत्तारूढ़ दलों को पहुंचाया जा रहा फायदा

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि सत्तारूढ़ दलों को फायदा पहुंचाने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा।

शरद पवार।

Sharad Pawar's Big Claim: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने यहां गोविंदबाग में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मामले पर सार्वजनिक तरीके से और बात करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इससे उन अधिकारियों को ठेस पहुंचेगी, जिन्होंने यह जानकारी उनसे साझा की है।

अपने पोतों के साथ शरद पवार ने की मीडिया से बातचीत

शरद पवार के पोते और पार्टी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार (बारामती) और रोहित पवार (करजात-जामखेड़) भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। पवार परिवार हर साल गोविंदबाग में मिलता है, लेकिन इस साल उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनका परिवार इसमें शामिल नहीं हुआ।

सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने का आरोप

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया, 'हमें कई जिलों से, अधिकारियों से पता चला है कि सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मिल रही है, पुलिस वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी ऐसा कहा है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की खासियत यह है कि इसके नेता विमान के जरिए ए और बी फॉर्म भेजते हैं।

End Of Feed