Maharashtra: विधानसभा चुनाव में वंशवाद की राजनीति पर जोर, जानें किस सीट से किसके रिश्तेदारों को मिला टिकट

Nepotism in Politics: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला करने के लिए 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी। इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों ने नेताओं के रिश्तेदारों को मौका दिया है। ऐसे में वंशवाद की सियासत का बड़ा रूप देखने को मिल रहा है।

महाराष्ट्र में किसका बजेगा डंका?

Maharashtra Assembly Election: राजनीतिक दल भले ही अक्सर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते रहते हों लेकिन चुनाव के दौरान वे सभी अपने स्थापित नेताओं के रिश्तेदारों को मैदान में उतारने से नहीं कतराते। अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची से भी यही साबित होता है।

महाराष्ट्र चुनाव ने नेताओं के रिश्तेदारों का बोलबाला

राज्य के अधिकतर प्रमुख राजनीतिक दलों ने 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की कम से कम पहली सूची घोषित कर दी है। सत्तारूढ़ पक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है लेकिन विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की ओर से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) ने ही अब तक पहली सूची जारी की है।

संबंधियों को बड़ी संख्या में बनाया गया उम्मीदवार

उनकी सूचियों से पता चलता है कि वर्तमान मंत्रियों, विधायकों या सांसदों के निकट संबंधियों को बड़ी संख्या में उम्मीदवार बनाया गया है।

End Of Feed