चुनावी समर के बीच तोमर के बेटे वाले केस पर सियासत! CM बघेल ने पूछा- 10,000 करोड़ का खेल?
दरअसल, केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे से जुड़े तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके है। दो में तो तोमर का बेटा दिख रहा है और तीसरा वीडियो उस व्यक्ति का आया है जिससे सारी बातचीत हुई। कांग्रेस ने तीनों वीडियो जारी किए हैं।
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर। (फाइल)
चुनावी समर के बीच केंद्रीय मंत्री और दिमनी (मध्य प्रदेश) के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर से जुड़े मामले पर जमकर सियासत देखने को मिली है। देवेंद्र के लेन-देन के सामने आए तीन कथित वीडियों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह मामला किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है, इसलिए जांच जरूरी है।
कमलनाथ ने इस बाबत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, "मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित। केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10,000 करोड़ रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है। इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है। यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुडता हुआ दिख रहा है।"
उन्होंने आगे बताया, "इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा। मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी।"
इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने पूछा कि उस कथित वीडियो की जांच कब शुरू की जाएगी जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के बेटे को वित्तीय लेनदेन पर चर्चा करते सुना जा सकता है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा है, ''10,000 करोड़ का खेल? एक अपुष्ट वीडियो और एक ड्राइवर के बयान को लेकर मुझ पर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए) आपकी एजेंसी ने सैकड़ों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया। अब इसकी भी जांच कीजिए। कौन सी एजेंसी करेगी जांच? कब होंगे छापे? कब होंगे मीडिया पर घंटों लंबे प्रोग्राम?''
बघेल के मुताबिक, ''केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर को करोड़ों रुपयों का लेनदेन करते दिखाने वाले वायरल वीडियो मामले में नया खुलासा हुआ है। वीडियो कॉल पर मंत्री के पुत्र से बात कर रहे शख़्स ने नया वीडियो जारी कर पूरी बातचीत की पुष्टि की है। नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे ने विदेश में गांजे की खेती के लिये 100 एकड़ जमीन भी खरीदी है।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited