विपक्ष पहले बैठा रहा और चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन बनाया- टाइम्स नाउ नवभारत से बोले प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Exclusive Interview: टाइम्स नाउ नवभारत एवं टाइम्स नाउ की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में प्रशांत किशोर ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि विपक्ष को तैयारी 3 साल पहले से करनी चाहिए थी।

टाइम्स नाउ नवभारत से प्रशांत किशोर की खास बातचीत

Prashant Kishor Exclusive Interview: जन सुराज संगठन के संस्थापक प्रशांत किशोर ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि सिर्फ नेताओं और दलों के एक साथ बैठने से और चाय पीने से या स्टेटमेंट देने से कि हमलोग साथ हैं, उससे पब्लिक पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जनता को इंडिया गठबंधन से फर्क तब पड़ेगा जब इंडिया गठबंधन का कोई एजेंडा सामने आएगा। जिससे पब्लिक को सरोकार हो। वहीं अपने बारे में बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका इंट्रेस्ट किसी नेता या पॉलिटिकल फॉरमेशन में नहीं बल्कि बिहार में है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज की तारीख में वो बिहार में जाकर एक नई व्यवस्था को बनाने की प्रयास करने वाले व्यक्ति हैं।

विपक्ष की तैयारी पर प्रशांत किशोर ने उठाया सवाल

टाइम्स नाउ नवभारत एवं टाइम्स नाउ की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में प्रशांत किशोर ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि विपक्ष को तैयारी 3 साल पहले से करनी चाहिए थी, लेकिन ये पहले तो बैठे रहे और अब चुनाव से 6 महीने पहले इंडिया एलायंस बनाया। इसके बाद भी ये लोग इसके लिए सीरियस नहीं दिखे। जून में इंडिया गठबंधन पर बात शुरू हुई और अबतक सिर्फ 4 मीटिंग हुई है।

End Of Feed