Hiamchal CM: साथ आए मुकेश अग्निहोत्री और विक्रमादित्य, प्रतिभा सिंह के पक्ष में इसलिए नहीं है तैयार आलाकमान

शुक्रवार रात तक हिमाचल सीएम के नाम का फैसला कांग्रेस कर सकती है। इसे लेकर शिमला में मीटिंग जारी है। वहीं मीटिंग से पहले ही तस्वीरें साफ होने लगी हैं। कांग्रेस आलाकमान अब प्रतिभा सिंह को लेकर स्पष्ट हो चुका है कि उन्हें सीएम नहीं बनाया जाएगा। सीएम अब जीते हुए विधायक में से ही कोई एक बनेंगे।

हिमाचल में सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस के बीच रस्साकशी जारी है। हालांकि अब रेस में सिर्फ तीन नाम ही बचे हैं। दिवंगत कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह की प्रतिभा सिंह इस रेस से बाहर हो चुकी हैं। सूत्रों की मानें कांग्रेस आलाकमान ने साफ कर दिया है कि वो प्रतिभा सिंह को सीएम नहीं बनाएगा।

तस्वीर हो रही साफ

कांग्रेस नेता और सीएम पद के दावेदार मुकेश अग्निहोत्री और विक्रमादित्य सिंह के बीच शुक्रवार को एक मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद टाइम्स नाउ नवभारत से उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला होगा। कांग्रेस का व्यक्ति ही सरकार को लीड करेगा कोई गुटबाजी नहीं है। कोई तमाशा नहीं है। जनता ने जो हमसे उम्मीद रखी है, उसी के अनुसार सरकार बनेगी।

End Of Feed