रैली और रोड शो के जरिए कर्नाटक फतह की तैयारी, 29 अप्रैल से पीएम मोदी भी उतरेंगे प्रचार में

Narendra Modi Rally in karnataka: कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए आशवस्त है और लड़ाई को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल से धुआंधार रैलियां करेंगे।

Narendra Modi, Karnataka Assembly Elections 2023, BJP

कर्नाटक के चुनावी रण में 29 अप्रैल से पीएम नरेंद्र मोदी

मुख्य बातें
  • 29 अप्रैल से पीएम मोदी भी चुनावी प्रचार में
  • 20 से ज्यादा रैली और रोड शो
  • 10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे

Narendra Modi Rally in Karnataka: कर्नाटक के रण में जीत किसकी होगी उसका फैसला मतदाता 10 मई को ईवीएम में कैद कर देंगे और 13 मई को साफ हो जाएगा जनमन का मत किसके साथ है। क्या बीजपी एक बार फिर दोबारा से सरकार बनाने में कामयाब होगी या कांग्रेस का 40 फीसद कमीशन वाला बीजेपी के दावों को हवा हवाई कर देगा यह भी देखने वाली बात होगी। लेकिन बीजेपी को यकीन है कि डबल इंजन की सरकार ने कर्नाटक को विकास के उस मुकाम तक पहुंचाया है जिसके सपने सिर्फ कांग्रेस दिखाया करती थी। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी 20 से ज्यादा रैली करेंगे वहीं गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 30- 30 रैली करेंगे। इसके अलावा इन तीनों दिग्गज वोटर्स से सीधा संबंध स्थापित करने के लिए रोड शो भी करेंगे।

जीत के लिए मेगा प्लान

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी करेगी कॉर्पेट बॉम्बिंग
  • मंगलवार 25 अप्रैल और बुधवार 26 अप्रैल लगातार दो दिन होगा धुँधाधार चुनाव प्रचार
  • सभी 224 विधानसभा सीटों पर किया जाएगा प्रचार
  • इसमें दो दिनों तक केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता, विधानसभा सीट प्रभारी प्रचार करेंगे
  • मंगलवार को सभी सीटों पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस, रोड शो, जनसभा, घर घर प्रचार होगा
  • शाम पांच बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सभी तालुका मुख्यालयों पर एक साथ जनसभाएं होंगी
  • इसके बाद चुनाव वर्किंग टीम की बैठकें होंगी
  • अगले दिन बुधवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख व्यक्तियों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण होगा
  • इसके बाद क्षेत्रों के प्रमुख मंदिर, मठ और धार्मिक स्थलों का दर्शन किया जाएगा
  • इसके बाद रोड शो आयोजित किए जाएंगे
  • हर मंडल से पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का निर्देश दिया गया
  • इनके ज़िम्मे वाहन व्यवस्था, प्रचार योजना,मीडिया और सोशल मीडिया अभियान, रोड शो, जनसभा, पोस्टर और पर्चा वितरण की जिम्मेदारी होगी

'जीत निश्चित है'

कर्नाटक चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस अपनी जीत के लिए आशवस्त है। लेकिन बीजेपी का मानना है कि सपना सिर्फ सपना बनकर रह जाएगा। प्रदेश के कल्याण के लिए जनहित नीतियों को पार्टी ने जमीन पर उतारा है और उसका असर महसूस भी किया जा सकता है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जिस दल यानी कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा ना हो उस पर जनता क्यों भरोसा करेगी। यह चुनाव डबल इंजन को बनाए रखने के लिए है, स्थायित्व के लिए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार author

20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited