हरियाणा में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स, AAP ने शाम तक सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

Haryana Assembly Elections: आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन की कोशिशों के बीच प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। सीट समझौते को लेकर हो रही ना-नुकुर के बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के ऊपर दबाव बनाया है। पार्टी की ओर से घोषणा की गई कि अगर गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई तो आज शाम तक सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा, हरियाणा में आप का हर कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

10 सीटों पर अड़ी हुई है आम आदमी पार्टी

चुनाव के लिए गठबंधन के संबंध में आप को कांग्रेस के जवाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम शाम तक 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि आप जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत अटकी हुई है। पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीटों की पेशकश कर रही है। गुप्ता ने कहा कि आप कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रही है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

End Of Feed