Karnataka Polls: वाह री पॉलिटिक्स! जो न कराए वो कम...Priyanka Gandhi जब सीखने के चक्कर में जला बैठीं 'डोसा'
Priyanka Gandhi Making Dosa: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी राज्य कर्नाटक में बुधवार को अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से विराम लिया और यहां एक रेस्तरां में डोसा बनाने के कुछ गुर सीखे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक रेस्तरां में डोसा बनाने के कुछ गुर सीखे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी राज्य कर्नाटक में बुधवार को अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से विराम लिया और यहां एक रेस्तरां में डोसा बनाने के कुछ गुर सीखे।प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार, पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला एवं कुछ अन्य लोगों के साथ प्रियंका मैसुरु के सबसे पुराने रेस्तरां में से एक 'मयलारी होटल' में नाश्ता करने गई थीं।
इडली और डोसा खाने के बाद प्रियंका ने डोसा बनाने की कला सीखने की इच्छा जताई। इस पर रेस्तरां का मालिक फौरन मान गया और उन्हें रसोई में ले गया।
डोसा बनाने के लिए उन्होंने तवे पर डोसे का घोल डाला और उसे बिल्कुल सही आकार में फैलाया। हालांकि समय पर नहीं पलट पाने के कारण कम से कम दो डोसे जल गए, जिससे आसपास के लोग हंस पड़े। बाद में प्रियंका ने रेस्तरां के मालिक और उनके परिवार का शुक्रिया अदा किया और उनके साथ सेल्फी ली।
'अपनी बेटी को डोसा ट्राई करने के लिए मैसूर लाने का इंतजार नहीं कर सकती'
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मयालरी होटल मालिकों के साथ डोसा बनाने का आनंद लिया. ईमानदारी, कड़ी मेहनत और बिजनेस का एक चमकदार उदाहरण, आपके शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद. डोसा भी स्वादिष्ट था. अपनी बेटी को डोसा ट्राई करने के लिए मैसूर लाने का इंतजार नहीं कर सकती'
गौर हो कि 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होगा, जिसकी मतगणना 13 मई को होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited