प्रियंका गांधी ने वोटिंग के दिन वायनाड की जनता से जताई ये उम्मीद, कह दी ये बड़ी बात

Wayanad Lok Sabha By-Election: वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा का क्या होगा? उन्होंने कहा है कि क्या मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग अपने प्रतिनिधित्व का अवसर देंगे। आपको बताते हैं कि प्रियंका गांधी ने इसके अलावा और क्या कुछ कहा।

प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी।

Priyanka Gandhi on By-Election: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका देंगे। कांग्रेस महासचिव ने वायनाड में मतदान केंद्रों का दौरा करते समय यह बयान दिया जहां लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

वायनाड की जनता से प्रियंका गांधी ने जताई ये उम्मीद

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से कहा, 'मेरी अपेक्षा है कि वायनाड के लोग मुझे उस प्यार और स्नेह को लौटाने का अवसर देंगे जो उन्होंने मुझे दिया है। वे मुझे अपने लिए काम करने और अपना प्रतिनिधि बनने का अवसर देंगे।' वक्फ कानून के मुद्दे पर संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आज इस तरह के विवादों की बात करने का दिन है। आज मतदान का दिन है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और मतदान करेंगे।'

क्या राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी प्रियंका गांधी?

क्या वह वायनाड में अपने भाई राहुल गांधी की तुलना में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी, इस प्रश्न पर प्रियंका ने कहा, ‘यह तो देखना होगा।’ राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड लोकसभा सीट पर साढ़े तीन लाख वोट से अधिक अंतर से जीत हासिल की थी। 2019 में उनकी जीत का अंतर 4.3 लाख वोट से अधिक था।

End Of Feed