राजीव जी को मैं टुकड़ों में घर लाई- गुजरात की रैली में प्रियंका गांधी ने किया पिता को याद, अटल बिहारी बाजपेयी की तारीफ कर PM मोदी पर साधा निशाना
Priyanka Gandhi Rally: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी जी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों। लेकिन अब ये 'महंगाई मैन' बन गए हैं।
एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Rally: प्रियंका गांधी ने गुजरात में एक रैली के दौरान अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वो राजीव गांधी को टुकड़ों में लेकर घर गईं थीं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की तारीफ करते हुए वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर बरसीं।
ये भी पढ़ें- मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है- पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी का बड़ा पलटवार, इंदिरा गांधी की दिलाई याद
दादी और पिता को किया याद
गुजरात के वलसाड में प्रियंका गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- "मैंने देश के कई प्रधानमंत्री देखे। इंदिरा जी देश के लिए शहीद हो गईं। राजीव जी को मैं टुकड़ों में घर लाई, वे देश के लिए शहीद हो गए। मनमोहन सिंह जी इस देश में क्रांति लेकर लाए। विपक्ष में अटल बिहारी बाजपेयी जी भी थे, जो एक सभ्य व्यक्ति थे। लेकिन मैं दावे से कह सकती हूं कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- "जब मोदी जी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों। लेकिन अब ये 'महंगाई मैन' बन गए हैं। BJP के नेता कहते हैं कि मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में युद्ध रुकवा सकते हैं। तो मोदी जी ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की। दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं?"
जनता को बताया सर्वोपरि
रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इतने अहंकारी है कि उन्हें कोई कुछ कह नहीं सकता। वे आपके बीच भी नहीं आते तो उनको क्या पता होगा कि जनता को क्या परेशानी है? इंदिरा जी, राजीव जी जनता के बीच जाते थे, महिलाएं डांट देती थी कि अभी तक हमारा काम क्यों नहीं हुआ? तो वह बड़े प्यार से बोलते थे कि बहन आपके काम का आदेश दे दिया है.. जल्द ही पूरा हो जाएगा। क्योंकि हमारे देश की यही परंपरा रही है कि जनता सर्वोपरि है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
'बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है... स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा', सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 'विभाजनकारी चाल' को लेकर साधा निशाना-Video
Maharashtra Election: महाराष्ट्र के लिए आज आएगा BJP का मैनीफेस्टो, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जारी; जानें संकल्प पत्र में क्या-क्या होने की संभावना
NCP में विभाजन के पीछे जो लोग हैं, उन्हें हराया जाना चाहिए- शरद पवार की महाराष्ट्र में अपील, धनंजय मुंडे को याद दिलाई पुरानी बात
असदुद्दीन ओवैसी से टाइम्स नाउ नवभारत की खास बातचीत, मोदी, योगी, अमित शाह और राज ठाकरे पर खुलकर बोले AIMIM Chief
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited