Punjab Bypolls Result 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर AAP ने मारी बाजी, मोहिंदर भगत ने 37 हजार मतों से BJP कैंडिडेट को दी मात

Punjab By Election Result 2024 Updates: पंजाब उपचुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम होता नजर आ रहा है। 'आप' उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट से बीजेपी कैंडिडेट शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों से हरा दिया है।

Punjab Assembly Bypolls 2024

मोहिंदर भगत की जीत

Punjab Bypolls Result 2024 Latest Updates: आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि भगत को 55,246 वोट मिले जबकि अंगुराल को 17,921 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 16,757 वोट मिले।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1,242 वोट मिले जबकि बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार को 734 मत मिले। आप विधायक के तौर पर अंगुराल के इस्तीफे के कारण यह सीट रिक्त हुई थी। वह मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे।

Assembly By Election Result 2024: विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited