Punjab BJP Candidate List: यहाँ देखें पंजाब BJP प्रत्याशी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी सूची

Punjab BJP Candidate Full List, पंजाब BJP प्रत्याशी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी सूची: पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं जिसमें से 9 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों (Punjab BJP Candidate) की घोषणा कर दी है, बीजेपी यहां अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती आई है पर इस बार किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल का बीजेपी से गठबंधन टूट गया है।

बीजेपी ने पंजाब में 13 में से 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं

मुख्य बातें
  1. बीजेपी ने पंजाब में 13 में से 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं
  2. पंजाब में बीजेपी का अकाली दल के साथ गठबंधन टूट गया है
  3. पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को चुनाव होने हैं

Punjab BJP Candidate List 2024, BJP Full Candidate List 2024 For Punjab: भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब (Punjab Lok Sabha Election 2024) की 13 लोकसभा सीटों में अब तक 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है वहीं बाकी बची 4 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जानी है, बता दें कि राज्य में बीजेपी का अकाली दल के साथ गठबंधन था पर किसान आंदोलन में ये टूट गया।

तो इस स्थिति में बीजेपी इस बार पहली बार पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है, वहीं वहीं शिरोमणि अकाली दल भी चुनावी मैदान में है उधर कांग्रेस और आप भी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, यानी यहां का मुकाबला खासा दिचचस्प है।

पंजाब से बीजेपी उम्मीदवारों के नाम (Punjab BJP Candidate Full List)-

क्रमांकलोकसभा सीटप्रत्याशीपार्टी
1-गुरदासपुरदिनेश सिंह बब्बूBJP
2-जालंधरसुशील कुमार रिंकूBJP
3-होशियारपुरअनिता सोम प्रकाशBJP
4-अमृतसरतरणजीत सिंह संधूBJP
5-खडूर साहिबमंजीत सिंह मन्नाBJP
6-लुधियाना रवनीत सिंह बिट्टूBJP
7-फतेहगढ़ साहिबBJP
8- फरीदकोटहंसराज हंस BJP
9-आनंदपुर साहिबBJP
10-फिरोजपुरBJP
11-संगरूरBJP
12-बठिंडापरमाल कौर सिद्धूBJP
13-पटियालापरनीत कौर BJP
End Of Feed