सूरत-इंदौर के बाद पुरी में भी कांग्रेस के साथ खेला, लोकसभा कैंडिडेट ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

Puri Congress Candidate Sucharita Mohanty Returned Ticket: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के साथ सूरत और इंदौर जैसा खेल गया है। यहां से पार्टी की प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट लौटा दिया है।

पुरी कांग्रेस कैंडिडेट ने लौटाया टिकट

Puri Congress Candidate Sucharita Mohanty Returned Ticket: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के साथ सूरत और इंदौर जैसा खेल गया है। यहां से पार्टी की प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट लौटा दिया है। सुचारिता मोहंती ने कहा है कि पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पर्याप्त फंड न मिल पाने की वजह से वह प्रभावशाली चुनाव प्रचार को नहीं कायम कर पा रही हैं। सुचारिता के टिकट लौटाने से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की राह आसान होती दिखाई दे रही है। बता दें, लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने संबित पात्रा को यहां उम्मीदवार बनाया है।

सुचारिता मोहंती ने इस संबंध में केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारा अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है। पार्टी के ओडिशा प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार ने स्पष्ट रूप से मुझसे बचाव करने के लिए कहा है। मैं एक सैलीरीड प्रोफेशनल जर्नलिस्ट थी, जो 10 साल पहले चुनावी राजनीति में आई। उन्होंने आगे कहा, मैंने पुरी में अपने कैम्पेन में अपना सब कुछ झोंक दिया है। चुनाव अभियान को फंड करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैंपने चलाने की कोशिश की, लेकिन अब तक इसमें कोई विशेष सफलता नहीं मिली।

धन की कमी ही विजय अभियान को रोक रही

सुचारिता ने लिखा, मैं अपने दम पर धन नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने आपका और हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का दरवाजा खटखटाया। यह स्पष्ट रूप है कि केवल धन की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है, मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना मैं अभियान नहीं चला पाउंगी। इसलिए मैं पुरी संसदी क्षेत्र से टिकट वापस कर रही हूं।

End Of Feed