Purnia Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Live: पूर्णिया में पप्पू यादव vs बीमा भारती, जानिए कौन आगे-कौन पीछे

Purnia Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Pappu yadav vs Bima Bharti who will win in Purnia: महागठबंधन ने यहां से राजद नेता बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। एनडीए की ओर से निवर्तमान सांसद जदयू नेता संतोष कुशवाहा मैदान में उतरे।

पूर्णिया में दिलचस्प जंग

Purnia Lok Sabha Election Resluts 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार बिहार की पूर्णिया सीट पर सभी की नजर है। पप्पू यादव की दावेदारी की वजह से सीट खास चर्चा में रही। यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। बिहार की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन पूर्णिया की स्थिति बिल्कुल अलग रही। पूर्णिया में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरकर दोनों गठबंधनों के समीकरण को बिगाड़ दिया। चुनाव से ऐन पहले पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो गए थे, और जब टिकट नहीं मिला तो अकेले ही ताक ठोक दी। यहां मतगणना जारी है, जानिए कौन आगे है और कौन पीछे।

उम्मीदवारपार्टीजीत-हार
पप्पू यादवनिर्दलीयआगे
बीमा भारतीआरजेडीपीछे
संतोष कुमारजेडीयूआगे

बीमा भारती से मुकाबला

महागठबंधन ने यहां से राजद नेता बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। एनडीए की ओर से निवर्तमान सांसद जदयू नेता संतोष कुशवाहा मैदान में उतरे। पिछले चुनाव में संतोष कुशवाहा ने कांग्रेस के उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बड़े अंतर से मात दी थी। लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन पहले पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। उनकी मंशा कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ने की थी। लेकिन यह सीट महागठबंधन में राजद के कोटे में चली गई जिससे पप्पू बिफर गए।

End Of Feed