भिंडी बाजार के वोट बैंक का था डर, इसलिए अयोध्या नहीं पहुंचे राहुल, शरद पवार और उद्धव...शाह ने बोला जोरदार हमला

महाराष्ट्र के पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा, शरद पवार, उद्धव ठाकरे को प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला था, लेकिन...

अमित शाह की रैली

Amit Shah Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार के बीच आज भाजपा नेता व गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान विरोधियों को निशाने पर लिया। खास तौर पर उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराए जाने को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के शीर्ष नेताओं को घेरा। अमित शाह ने कहा कि ये नेता अपने वोट बैंक के डर से अयोध्या नहीं पहुंचे।

कहा- भिंडी बाजार के वोट बैंक का था डर महाराष्ट्र के पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा, शरद पवार, उद्धव ठाकरे को प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला था, लेकिन वे वहां नहीं गए क्योंकि उन्हें 'भिंडी बाजार' के अपने वोट बैंक का डर है। वहीं, एकनाथ शिंदे अपने मंत्रिमंडल के साथ वहां गए और पूरे राज्य के लिए आशीर्वाद लिया क्योंकि हम किसी से नहीं डरते।

शाह ने कहा, दो दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बयान दिया कि हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। अकल क्या घास चरने गई है। जहां भगवान श्रीराम स्वयं विराजमान हैं, वो जगह क्या कभी अपवित्र हो सकती है।

End Of Feed