आखिरकार राहुल गांधी ने छोड़ी अमेठी, अब रायबरेली में संभालेंगे मां सोनिया गांधी की विरासत

Raebareli Congress Candidate: अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। यह भी साफ हो गया है कि आखिरकार राहुल गांधी ने पूरी तरह अमेठी को छोड़ दिया है, अब वह रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी की राजनीतिक विरासत संभालेंगे।

राहुल गांधी-सोनिया गांधी

Raebareli Congress Candidate: अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन दोनों सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट के बाद यह भी साफ हो गया है कि आखिरकार राहुल गांधी ने पूरी तरह अमेठी को छोड़ दिया है, अब वह रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी की राजनीतिक विरासत संभालेंगे। राहुल गांधी आज ही रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सोनिया गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

पहले रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के आसार थे। हालांकि, बाद में केएल शर्मा का नाम सामने आया, जिन्हें पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस पार्टी की ओर से अमेठी से गांधी परिवार के बाहर किसी को टिकट दिया गया है।

End Of Feed