'भारत अब भटकेगा नहीं...' PM Modi के 'ज्यादा बच्चों वालों को संपत्ति बांट देंगे' बयान पर Rahul Gandhi का पलटवार

Congress vs BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा ,''पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोज़गार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं!''

पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसर फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी के एक बयान से देश की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्त में आती है, तो वह आपकी संपत्ति मुसलमानों को बांट देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।

पीएम मोदी के इस हमले के बार कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा ,''पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। कांग्रेस के क्रांतिकारी मेनिफेस्टो को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोज़गार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं!''

End Of Feed