'भारत अब भटकेगा नहीं...' PM Modi के 'ज्यादा बच्चों वालों को संपत्ति बांट देंगे' बयान पर Rahul Gandhi का पलटवार
Congress vs BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा ,''पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोज़गार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं!''
पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसर फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी के एक बयान से देश की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्त में आती है, तो वह आपकी संपत्ति मुसलमानों को बांट देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, निशिकांत दुबे के खिलाफ बदला उम्मीदवार
पीएम मोदी के इस हमले के बार कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा ,''पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। कांग्रेस के क्रांतिकारी मेनिफेस्टो को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोज़गार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं!''
ओवैसी ने भी साधा निशाना
पीएम मोदी के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है: भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का रहा है। भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए। आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है।"
पीएम मोदी का पूरा बयान
मोदी ने राजस्थान में कहा "ये अर्बन नक्सल वाली सोच वाले लोग मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे। ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे?.. जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited