रायबरेली पहुंचे राहुल के सामने आया शादी का सवाल, कहा- अब जल्दी ही करनी पड़ेगी

रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी यहां के महराजगंज स्थित मेला मैदान में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

राहुल गांधी (File photo)

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब पहली बार रायबरेली में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें फिर पुराने सवाल का सामना करना पड़ा। सवाल था कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि अब उन्हें जल्‍द करनी पड़ेगी। यहां राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चुनाव प्रचार किया।

रायबरेली में राहुल-प्रियंका का प्रचार

रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी यहां के महराजगंज स्थित मेला मैदान में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की।

शादी कब कर रहे हैं...

राहुल गांधी ने कहा, देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्‍यवाद। इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, पहले उसका जवाब दो। सामने से यह सवाल आया कि शादी कब कर रहे हैं। राहुल ने कहा, अब जल्‍दी ही करनी पड़ेगी। बता दें कि रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है। कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए यहां से राहुल को उम्मीदवार बनाया है।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed