Rahul Gandhi Investment: शेयर मार्केट में बढ़ा राहुल गांधी का भरोसा, म्यूचुअल फंड से इधर शिफ्ट किया पैसा

Rahul Gandhi Investment in Share Market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में नामांकन के दौरान अपने कागजात में 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, एक बात ये सामने आ रही है कि उन्होंने म्यूचुअल फंड से घटाकर शेयर मार्केट में अपना निवेश बढ़ाया है।

शेयर मार्केट में बढ़ा राहुल गांधी का भरोसा

मुख्य बातें

  1. राहुल गांधी ने कागजात में 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की
  2. उन्होंने म्यूचुअल फंड से घटाकर शेयर मार्केट में अपना निवेश बढ़ाया है
  3. कांग्रेस नेता ने अपने पास 55,000 रुपये नकद घोषित किए हैं, उनके पास 333.3 ग्राम सोना है

Rahul Gandhi Investment in Share Market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्होंने शुक्रवार को रायबरेली से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, ने अपने कागजात में 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की, जिसमें 4.2 लाख रुपये का सोना भी शामिल है , लेकिन कहा कि उनके पास कोई आवासीय अपार्टमेंट या मोटर नहीं है, खास बात ये कि उनकी आय का बड़ा स्रोत शेयर मार्केट (Share Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) हैं।

राहुल गांधी की आय को लेकर एक बात सामने आ रही है कि वो म्यूचुअल फंड से स्टॉक मार्केट की तरफ शिफ्ट हुए हैं यानि कहा जा सकता है कि उन्होंने अपना निवेश जो कई म्यूचुअल फंड्स में कर रखा था उसमें से निवेश घटाकर पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया है ऐसा मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है।

4,33,60,519 रुपये के Share और 3,81,33,572 रुपये के Mutual Fund

राहुल गांधी ने 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है , जिसमें 4,33,60,519 रुपये के शेयर और 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड , 26,25,157 रुपये का बैंक बैलेंस शामिल हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने 11,15,02,598 रुपये के मौजूदा बाजार मूल्य के साथ अचल संपत्ति घोषित की है। इनमें वर्तमान में ₹ 9,04,89,000 की स्व-अर्जित संपत्ति और ₹ 2,10,13,598 की विरासत में मिली संपत्ति शामिल है।

End Of Feed