राहुल गांधी को अमेठी से भागना पड़ा, वायनाड से भी भाग जाएंगे...नांदेड़ रैली में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की और विपक्ष को निशाने पर लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

PM Modi rally

नांदेड़ में पीएम मोदी की रैली

PM Modi Rally in Nanded: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। 19 अप्रैल को कुल 102 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही अगले दौर का प्रचार तेजी पकड़ चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की और विपक्ष को निशाने पर लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह वायनाड से भी भाग जाएंगे। पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें पढ़ें।

ये भी पढ़ें- चुनावों के बीच कांग्रेस को लगा एक और झटका, प्रियंका गांधी के करीबी ताजिंदर बिट्टू ने छोड़ी पार्टी

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या-क्या कहा

  • उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजग के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।
  • जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
  • अगले 25 साल पूरी दुनिया में भारत की गूंज रहेगी।
  • विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश की जनता को यह नहीं बता पाया कि गुट का नेता कौन होगा।
  • लोकसभा चुनाव में 25 फीसदी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
  • राहुल गांधी को अमेठी से भागना पड़ा, वह वायनाड से भी भाग जाएंगे।
  • कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र के विकास में बाधा डाली।
  • वे चाहे कुछ भी दावा करें मगर हकीकत यह है कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव की घोषणा से पहले ही हार स्वीकार कर ली थी।
  • हमें देश में लोकतंत्र के इस उत्सव के दौरान अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।
  • अगर नागरिकता संशोधन अधिनियम नहीं होता तो अफगानिस्तान से आए सिखों का भविष्य क्या होता ।
7 चरणों में लोकसभा चुनावबता दें कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले दौर में 102 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें सबसे अधिक तमिलनाडु की 39 सीटों पर मतदान हुआ था। यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले दौर का मतदान खत्म होने के साथ ही अब नेता दूसरे चरण के चुनव प्रचार में जुट गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited