महाराष्ट्र में ली गई राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, लैंड करते ही EC के अधिकारियों ने उड़न खटोले को घेरा

एक दिन पहले राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड में रोका गया था। दावा किया गया कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ चुकी है।

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते हुए चुनाव आयोग के अधिकारी

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
  • चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की जांच
  • जांच के समय राहुल गांधी भी रहे मौजूद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंच राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही अमरावती में लैंड किया, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने धावा बोला और हेलीकॉप्टर की जांच की। इस दौरान राहुल गांधी भी वहां खड़े दिखे, हालांकि बाद में वो जनसभा की ओर निकल गए।

अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की। एक वीडियो में अधिकारियों का एक समूह राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि वह पास में ही खड़े हैं। निरीक्षण के दौरान, बाद में राहुल गांधी दूर चले गए और अपने पीछे खड़े पार्टी नेताओं से मिलने लगे।

End Of Feed