उनकी सरकार को उसी तरह तोड़ देंगे जैसे उन्होंने हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है- गुजरात में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी की अयोध्या में हार का बड़ा मुद्दा बनाने में लगे हैं। शनिवार को गुजरात में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब राहुल गांधी ने अयोध्या का जिक्र कर पीएम मोदी पर हमला बोल दिया।
गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी
- गुजरात में कांग्रेस ऑफिस पर हुआ था हमला
- कांग्रेस ऑफिस में की गई थी तोड़ फोड़
- संसद में भी राहुल गांधी ने गुजरात जीतने का किया है दावा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के दौरे पर थे। यहां उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा अयोध्या की तरह ही बीजेपी को वो गुजरात में हराएंगे। राहुल गांधी ने कांग्रेस ऑफिस पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार को उसी तरह तोड़ देंगे जैसे उन्होंने हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- जब लोको पायलट्स से मिलने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राहुल गांधी, शिकायतों की लग गई झड़ी
आक्रमक दिखे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने (भाजपा ने) हमें धमकाकर और हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाकर हमें चुनौती दी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम सब मिलकर उनकी सरकार को उसी तरह तोड़ देंगे जैसे उन्होंने हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है। यह लिखकर ले लीजिए कि कांग्रेस गुजरात में चुनाव लड़ेगी और नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को गुजरात में हराएगी, जैसा हमने अयोध्या में किया था।
अयोध्या का जिक्र कर राहुल ने पीएम मोदी को घेरा
राहुल गांधी ने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की हार को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। इस लोकसभा क्षेत्र में अयोध्या शहर भी आता है। राहुल गांधी ने कहा- ‘‘अयोध्या के लोगों को गुस्सा तब आया जब उन्हें पता चला कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक भी स्थानीय व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया।’’
पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में हाल के वर्षों में हुई विभिन्न त्रासदियों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की और उनकी शिकायतों को संसद में उठाने का वादा किया। राजकोट में टीआरपी गेम जोन अग्निकांड, वडोदरा में नाव पलटने की घटना, 2022 में मोरबी पुल ढहने की घटना और 2016 के ऊना दलित पिटाई मामले के पीड़ितों के परिजनों ने यहां गुजरात कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा में विपक्ष के नेता से मुलाकात की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited