इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला- हैदराबाद से बीजेपी पर राहुल गांधी का वार, KCR को भी घेरा

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में 'चंदा दो- धंधा लो' वाली बात साफ दिखती है।

rahul gandhi telangana

तेलंगाना में रैली के दौरान राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी और केसी वेणुगोपाल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और बीआरएस दोनों पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस की इस रैली के दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर पर भी जमकर हमला बोला।

बीजेपी पर राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में 'चंदा दो- धंधा लो' वाली बात साफ दिखती है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) को एक्सटोर्शन डायरेक्टरेट (वसूली निदेशालय) करार दिया। उन्होंने कहा- "जिसे पहले एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट कहा जाता था, वह आज एक्सटोर्शन डायरेक्टरेट बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी वाशिंग मशीन चला रही है। मोदी सरकार ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए, लेकिन हम इनसे नहीं डरते। हमने तेलंगाना में BJP को B टीम को हराया, आने वाले चुनाव में हम A टीम (BJP) को हराने जा रहे हैं।"

राहुल गांधी ने बीआरएस को घेरा

इस रैली में राहुल गांधी ने तेलंगाना की पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीआरएस पर हमला बोलेत हुए कहा कि आप सभी को पता है कि तेलंगाना में पिछले मुख्यमंत्री ने कैसे सरकार चलाई। उन्होंने हजारों लोगों के फोन टैप किए, इंटेलीजेंस-टैक्स एजेंसियों और पुलिस का गलत इस्तेमाल किया। पिछले मुख्यमंत्री ने लोगों को डरा-धमकाकर सरकार चलाई थी और आपसे आपका धन छीना था। आज तेलंगाना में कार्रवाई जारी है और सच्चाई आपके सामने है।

राहुल गांधी का वादा

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में हर दिन करीब 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है जबकि किसानों के कर्ज का एक रुपया तक माफ नहीं किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में करोड़ों लोग गरीब हो गये हैं। कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र में शामिल पांच ‘न्याय’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे केंद्र में सत्ता में आते हैं तो ‘किसान न्याय’ के जरिए किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited