राहुल वायनाड से हार रहे हैं, इसलिए रायबरेली से लड़ रहे हैं...बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला

पहले रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। पार्टी में लंबी चर्चा के बाद राहुल के नाम पर मुहर लगी। राहुल के नाम के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया।

Rahul Gandhi

राहुल पर बीजेपी का हमला

Rahul Gandhi From Rae Bareli: रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल दोनों को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने कहा कि राहुल वायनाड से हार रहे हैं इसलिए रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने कहा कि राहुल पहले अमेठी छोड़कर भागे थे, अब वायनाड छोड़कर भी भागेंगे। यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के फैसले को अमेठी में अपनी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि अमेठी से न लड़ना राहुल की हार है। ये इंडी गठबंधन की भी नैतिक हार है।

अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस खत्म

बता दें कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो गया। कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन दोनों सीटों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट दिया है। वहीं, अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया गया है। राहुल गांधी आज ही रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सोनिया गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।

प्रियंका गांधी के नाम की थी चर्चा

पहले रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। पार्टी में लंबी चर्चा के बाद राहुल के नाम पर मुहर लगी। राहुल के नाम के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया। बीजेपी ने कहा कि राहुल वायनाड में हार के डर से रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, अमेठी में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने अमेठी से गांधी परिवार के बाहर के किसी नेता को टिकट दिया है।

सोनिया गांधी की विरासत

सोनिया गांधी लंबे समय तक रायबरेली सीट से सांसद रही हैं। यह सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट तो मानी ही जाती है, साथ ही रायबरेली गांधी परिवार का अब तक का अभेद किला भी रहा है। सोनिया गांधी इस सीट से 2004 से 2024 तक सांसद रहीं। हालांकि, इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और राजस्थान से राज्यसभा पहुंची हैं। सोनिया गांधी के जाने से इस सीट पर गांधी परिवार के सदस्य के ही चुनाव लड़ने के आसार जताए जा रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited