राहुल वायनाड से हार रहे हैं, इसलिए रायबरेली से लड़ रहे हैं...बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला

पहले रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। पार्टी में लंबी चर्चा के बाद राहुल के नाम पर मुहर लगी। राहुल के नाम के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया।

राहुल पर बीजेपी का हमला

Rahul Gandhi From Rae Bareli: रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल दोनों को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने कहा कि राहुल वायनाड से हार रहे हैं इसलिए रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने कहा कि राहुल पहले अमेठी छोड़कर भागे थे, अब वायनाड छोड़कर भी भागेंगे। यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के फैसले को अमेठी में अपनी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि अमेठी से न लड़ना राहुल की हार है। ये इंडी गठबंधन की भी नैतिक हार है।

अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस खत्म

बता दें कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो गया। कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन दोनों सीटों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट दिया है। वहीं, अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया गया है। राहुल गांधी आज ही रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सोनिया गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।

प्रियंका गांधी के नाम की थी चर्चा

पहले रायबरेली सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। पार्टी में लंबी चर्चा के बाद राहुल के नाम पर मुहर लगी। राहुल के नाम के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया। बीजेपी ने कहा कि राहुल वायनाड में हार के डर से रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, अमेठी में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने अमेठी से गांधी परिवार के बाहर के किसी नेता को टिकट दिया है।

End Of Feed