कमलनाथ से कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी हुई खत्म? राहुल गांधी ने की मुलाकात, महाराष्ट्र चुनाव में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने मंगलवार को कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे न केवल मुलाकात की बल्कि दो घंटे तक दोनों साथ भी रहे। इस मुलाकात को राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कमलनाथ से मिले राहुल गांधी

मुख्य बातें
  • कमलनाथ की कभी थी बीजेपी में जाने की चर्चा
  • विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी लग चुका है झटका
  • मध्य प्रदेश की दो सीटों पर भी होने हैं उपचुनाव
ऐसा लगता है कि अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ से कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी खत्म हो गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार और फिर बीजेपी में जाने अटकलें और फिर लोकसभा चुनाव में हार के बाद से कमलनाथ पार्टी में साइडलाइन चल रहे थे। कभी सीधे सोनिया गांधी के करीबी लोगों में शुमार कमलनाथ को हाल के विधानसभा चुनावों से भी दूर रखा गया था। लेकिन अब खुद राहुल गांधी ने उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस को कमलनाथ की जरूरत?

राजनीति के जानकारों का मानना है कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है और वहां के कई इलाकों में कमलनाथ का प्रभाव है और सियासी तौर पर दखलअंदाजी भी है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के औद्योगिक घरानों से भी कमलनाथ की नजदीकियां है। कांग्रेस महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के प्रभाव का उपयोग करना चाहती है और इसलिए राहुल गांधी ने उनसे लंबी चर्चा की है।
End Of Feed