कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी, प्रेस कांफ्रेंस में बोले- 'देश चलाने के लिए मोदी-शाह की जरूरत नहीं'

Congress Press Conference: लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस ने की प्रेस कांफ्रेंस। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम कल भारत में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं... हम अपने गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करते हैं और उनसे पूछे बिना प्रेस को कोई बयान नहीं देंगे।

देश चलाने के लिए मोदी-शाह की जरूरत नहीं- राहुल गांधी

Congress Press Conference: लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में जो चुनाव परिणाम आया है, ये जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, हम पहले से ही ये कह रहे थे कि ये लड़ाई हमारी मोदी Vs जनता है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस का एक डेलीगेशन चुनाव आयुक्त से भी मिला था। कांग्रेस ने मतगणना धीमी होने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम कल भारत में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं... हम अपने गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करते हैं और उनसे पूछे बिना प्रेस को कोई बयान नहीं देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने यह चुनाव सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि संस्थानों, देश के शासन ढांचे, खुफिया एजेंसियों सीबीआई और ईडीआई, न्यायपालिका के खिलाफ भी लड़ा, क्योंकि इन सभी संस्थानों पर अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी ने कब्जा कर लिया था...। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह चुनाव परिणाम 'जनता का परिणाम' है... यह स्पष्ट है कि यह जनादेश मोदी जी के खिलाफ है। यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है।

End Of Feed