बड़ी खबर! अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए राहुल गांधी, खरगे करेंगे आधिकारिक घोषणा-सूत्र

Rahul Gandhi to contest from Amethi: कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर आई है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए अपनी हामी भर दी है। उनके अमेठी से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।

अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए राहुल गांधी।

Rahul Gandhi to contest from Amethi: कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर आई है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए अपनी हामी भर दी है। उनके अमेठी से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।
रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि वह शुक्रवार को अमेठी पहुंचकर अपना नामांकन भरेंगे। इस सीट पर उनका मुकाबला एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्‍याशी स्‍मृति इरानी से होगा। 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल अमेठी सीट पर स्‍मृति इरानी से चुनाव हार गए थे।

फिर होगा स्मृति बनाम राहुल

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन इस सीट से भी चुनाव लड़ने के तैयार होने के बाद अटकलें बंद हो गई हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा है। वायनाड सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। अमेठी में नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है। यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। खास बात यह है कि अमेठी में अब राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच फिर सामना होगा। स्मृति ईरानी पर जहां अपनी जीत दोहराने का दबाव होगा तो राहुल गांधी यहां से चुनाव जीतकर अपनी परंपरागत सीट पर फिर से कब्जा करना चाहेंगे।
End Of Feed