आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया 'कूडे़दान मास्टर', कहा कभी पीएम नहीं बनेंगे राहुल

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी का अपना सिस्टम ही खराब है, वह देश के सिस्टम को कैसे सही कर सकता है। मैं राहुल गांधी से निवेदन करना चाहता हूं कि वह पहले अपना सिस्टम ठीक करें, उसके बाद देश के सिस्टम को ठीक करने की बात करें।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया 'कूडे़दान मास्टर'

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, '4 जून के बाद सभी विपक्षी नेता कहेंगे कि बीजेपी को 400 सीटें नहीं मिलीं, उन्हें केवल 325 सीटें मिलीं। हमने उन्हें 400 पाने से रोक दिया। यह '300 पार' है।' उन्हें इसी में खुशी मिलेगी...इसमें कोई शक नहीं कि पीएम मोदी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी...जनता उसी की सरकार बनाएगी जो 'अखंड भारत' बनाएगा और पीओके वापस लाएगा...

राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बनेंगे, वह शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव और अखिलेश यादव को भी पीएम नहीं बनाएंगे, वह अपने किसी नौकर को पीएम बनाएंगे उन्हें कूड़ेदान का बहुत अनुभव है। उन्होंने मनमोहन सिंह के अध्यादेश को कूड़ेदान में फेंक दिया... उन्होंने पूरी पार्टी को कूड़ेदान में फेंक दिया... उनका बस चले तो देश को कूड़ेदान में फेंक देंगे, वह 'कूडे़दान मास्टर' हैं और वह सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं..."

'कुछ लोग संविधान का मजाक बना रहे हैं, जिसके मन में जो आता है, भाषण दे देता है'

End Of Feed