कपड़ों पर सियासत! सतना में राहुल बोले-मैं सफेद टी शर्ट पहनता हूं, PM के पास लाखों का सूट

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में राज्य को चलाने वाले 53 आईएएस अधिकारियों में से केवल एक ओबीसी से है। उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब यह है कि यदि राज्य का कुल बजट 100 रुपये है, तो ओबीसी अधिकारी का नियंत्रण केवल 33 पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत पर है।

Rahul Gandhi

सतना में चुनाव प्रचार करते राहुल गांधी।

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: चुनाव प्रचार में जुबानी जंग के साथ-साथ कपड़ों तक पर सियासी तीर चलने लगे हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सतना की रैली में उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री लाखों रुपए कीमत के सूट पहनते हैं जबकि मैं केवल सफेद रंग की टी-शर्ट पहनता हूं।' उन्होंने कहा कि 'मैं पीएम का भाषण सुनता हूं। वह अपने रोजाना के भाषण में कहते हैं कि वह ओबीसी समुदाय से आते हैं। ओबीसी कार्ड खेलकर वह पीएम बन गए।'

कम से कम दो बार सूट बदलते हैं PM-राहुल

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री एक दिन में कम से कम दो बार सूट बदलते हैं और इनकी कीमत लाखों रुपए की होती है। क्या आपने कभी देखा है कि मोदी जी ने कभी एक कपड़े को दोबारा पहना हो? राहुल ने कहा, 'मैं केवल बस यह सफेद टी-शर्ट पहनता हूं। जबसे मैंने जाति आधारित जनगणना की बात करनी शुरू की है, उनके भाषणों से जाति गायब हो गई है। अब वह कहते हैं कि भारत में कोई जाति ही नहीं है।'

'53 आईएएस अधिकारियों में से केवल एक ओबीसी'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में राज्य को चलाने वाले 53 आईएएस अधिकारियों में से केवल एक ओबीसी से है। उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब यह है कि यदि राज्य का कुल बजट 100 रुपये है, तो ओबीसी अधिकारी का नियंत्रण केवल 33 पैसे अथवा 0.03 प्रतिशत पर है।

देश में भारी बेरोजगारी-राहुल

राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि कर्ज संबंधी कठिनाइयों के कारण पिछले 18 वर्षों में मध्य प्रदेश में करीब 18,000 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने छोटे-मध्यम व्यवसायों और व्यापारियों पर हमला किया। गांधी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप देश में भारी बेरोजगारी की स्थिति पैदा हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited