राहुल गांधी कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है, केजरीवाल का पलटवार
सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला किया था, जिसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी।
अरविंद केजरीवाल का राहुल पर पलटवार
Kejriwal Hits Out At Rahul Gandhi: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला किया था, जिसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी।
केजरीवाल ने राहुल पर गालियां देने का आरोप लगाया
केजरीवाल ने राहुल पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले, इसलिए वे जाति जनगणना पर खामोश हैं। इंडिया गठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं हो सका था, जिसके बाद से आप और कांग्रेस के बीच संबंध खराब हो गए। दोनों दलों ने 2024 का लोकसभा चुनाव दिल्ली में गठबंधन में लड़ा था। हालांकि, अब दोनों ही पार्टियां पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।
राहुल ने क्या-क्या कहा
राहुल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, क्या केजरीवाल जी ने अदाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था में पिछड़े वर्गों की भागीदारी बहुत कम है, जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है। जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेन्द्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले।
उन्होंने दावा किया कि लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदी जी भी करेंगे और केजरीवाल जी भी करेंगे। लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस (इसे पूरा) करेगी। उन्होंने आप के संयोजक को चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल जी सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं। दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो हम यहां (राष्ट्रीय राजधानी में) जाति जनगणना करवाएंगे। यह क्रांतिकारी काम होगा। देश में सरकार आएगी तो हम पूरे देश में (यह काम) करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया, जैसे मोदी जी प्रचार करते हैं, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की है। (दोनों में) कोई फर्क नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन (वह) विफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited