Rahul Gandhi:राहुल गांधी की चुनावी रैलियां फिल्म 'गजनी' की याद दिलाती हैं, फडणवीस ने कसा तंज
भाजपा नेता ने दावा किया, 'राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुछ रैलियां देखने के बाद मुझे 'गजनी' फिल्म याद आ गई। उन्हें याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। उन्होंने अतीत (2018 विधानसभा चुनाव) में जो भी वादे किये थे, उसे भूल गए और नए सिरे से झूठ बोलना शुरू कर दिया।'

फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी चुनावी रैलियां बॉलीवुड फिल्म 'गजनी' की याद दिलाती हैं, क्योंकि वह 2018 में राज्य के लोगों से किए गए वादों को भूल गए हैं।यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य में शराब घोटाले से प्राप्त भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में खर्च किया जा रहा है।
Chhattisgarh : पाटन सीट से CM बघेल ने भरा पर्चा, भाजपा के विजय बघेल से है मुकाबला
छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नकली 'होलोग्राम' (शराब की बोतलों पर लगने वाला लेबल) बनाने में मदद की और दो हजार करोड़ रुपये (भ्रष्टाचार का पैसा) कमाया, जिसे अब चुनाव (राज्य में) में खर्च किया जा रहा है।फडणवीस ने कहा, 'लोग (कांग्रेस के) शराबबंदी वादे के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन उन्हें अब यह याद नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने एयर एंबुलेंस शुरू करने का वादा किया था, लेकिन वे सामान्य एंबुलेंस सेवाएं चलाने में सक्षम नहीं रहे।' कथित पीएससी (लोक सेवा आयोग) घोटाले का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां नौकरी पाने के लिए आपको राजनेताओं या नौकरशाहों का पुत्र-पुत्री होना जरूरी है।
' छत्तीसगढ़ में उन्होंने 'गोबर' खा लिया'
उन्होंने गाय के गोबर खरीद योजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमने सुना था कि बिहार में किसी ने चारा खा लिया था। लेकिन छत्तीसगढ़ में उन्होंने 'गोबर' खा लिया।' प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ में रसोई गैस सिलेंडर पर पांच सौ रुपये की सब्सिडी देने के वादे पर भाजपा नेता ने कहा, '(प्रधानमंत्री) मोदी जी पहले से ही 400 रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं। वे (कांग्रेस) किसानों से धान खरीदते हैं जिसके लिए वे मोदी जी से 2200 रुपये (प्रति क्विंटल) लेते हैं। लेकिन, खरीद का पूरा श्रेय लेते हैं।' इससे पहले फडणवीस ने छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कथित घोटालों को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा

Bihar Election: प्रशांत किशोर के I-PAC में काम कर चुके IITan शशांत शेखर कांग्रेस में शामिल

Bihar Elections: जीतन राम मांझी की पार्टी 'HAM' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी

हर हाल में रट लें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता, लोग करेंगे सैल्यूट

बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited