Rahul Gandhi:राहुल गांधी की चुनावी रैलियां फिल्म 'गजनी' की याद दिलाती हैं, फडणवीस ने कसा तंज

भाजपा नेता ने दावा किया, 'राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुछ रैलियां देखने के बाद मुझे 'गजनी' फिल्म याद आ गई। उन्हें याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। उन्होंने अतीत (2018 विधानसभा चुनाव) में जो भी वादे किये थे, उसे भूल गए और नए सिरे से झूठ बोलना शुरू कर दिया।'

फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी चुनावी रैलियां बॉलीवुड फिल्म 'गजनी' की याद दिलाती हैं, क्योंकि वह 2018 में राज्य के लोगों से किए गए वादों को भूल गए हैं।यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य में शराब घोटाले से प्राप्त भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में खर्च किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नकली 'होलोग्राम' (शराब की बोतलों पर लगने वाला लेबल) बनाने में मदद की और दो हजार करोड़ रुपये (भ्रष्टाचार का पैसा) कमाया, जिसे अब चुनाव (राज्य में) में खर्च किया जा रहा है।फडणवीस ने कहा, 'लोग (कांग्रेस के) शराबबंदी वादे के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन उन्हें अब यह याद नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने एयर एंबुलेंस शुरू करने का वादा किया था, लेकिन वे सामान्य एंबुलेंस सेवाएं चलाने में सक्षम नहीं रहे।' कथित पीएससी (लोक सेवा आयोग) घोटाले का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां नौकरी पाने के लिए आपको राजनेताओं या नौकरशाहों का पुत्र-पुत्री होना जरूरी है।

End Of Feed