दिल्ली में आज भी प्रचार नहीं करेंगे राहुल गांधी, तबीयत खराब होने के चलते रद्द हुई मुस्तफाबाद की रैली
Delhi Assembly Election 2025: खराब स्वास्थ्य के चलते राहुल की नई दिल्ली सीट पर प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। वह 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की 'जय बाबू, जय भीम, जय संविधान रैली' में भी शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राहुल आने वाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाएं कर सकते हैं। वह रोड शो और पदयात्रा में भी शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है।
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को भी दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर पाए। उनकी मुस्तफाबाद की रैली भी रद्द हो गई। कांग्रेस ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वह चुनाव प्रचार करने नहीं आ सके। बता दें कि बुधवार को राहुल को सदर बाजार में जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन वह यहां भी नहीं पहुंचे। खराब स्वास्थ्य के चलते राहुल की नई दिल्ली सीट पर प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। वह 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की 'जय बाबू, जय भीम, जय संविधान रैली' में भी शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राहुल आने वाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाएं कर सकते हैं। वह रोड शो और पदयात्रा में भी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आप’ का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ (आप) है तथा ‘शराब से पैसा बनाने की उसकी लत’ ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक ऑडियो भी जारी किया जो कथित तौर पर आप विधायक शरद चौहान का है। ऑडियो में दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ यह कहा था कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आएगा। कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस ऑडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
AAP का मतलाब-‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’
आप की तरफ से फिलहाल इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है, यह हम सब जानते हैं। लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान और समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी यानी आप ने शराब के जरिए पैसा बनाने की लत में पूरी दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया।’
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का वादा, 5 साल के भीतर दिल्ली में बेरोजगारी कर देंगे खत्म, हर युवा को मिलेगा रोजगार
खेड़ा ने ऑडियो का हवाला दिया
खेड़ा ने ऑडियो का हवाला देते हुए दावा किया, ‘आप के एक विधायक बता रहे हैं कि कैसे उनकी ही पार्टी के शिक्षा मंत्री और शराब मंत्री ने घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उनके पास हर मर्ज की दवा है। हमें दवा तो नहीं दिखी, लेकिन दारू की दलाली जरूर दिखी, जिसमें उनकी पूरी सरकार डूबी रही।’उन्होंने कहा, ‘यह आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है। यह किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये और मनीष सिसोदिया साथ बैठे थे, जब विजय नायर (आप के पूर्व संचार प्रमुख) शराब नीति लेकर आया। तब इन्होंने मनीष सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया था। सिसोदिया ने जवाब दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से आएंगे?’ खेड़ा के अनुसार, इस ऑडियो में शरद चौहान ने आगे कहा कि ‘हमने गुजरात और गोवा का चुनाव लड़ा तो पैसे शराब के ठेकों से ही आए, अब पंजाब से आ रहे हैं।’ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दावा किया कि इस ऑडियो से स्पष्ट है कि कैसे शराब घोटाले को आप के शीर्ष नेतृत्व ने अंजाम दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
दिल्ली को 1993 में 37 साल बाद मिला मुख्यमंत्री, फिर क्यों मदनलाल खुराना को 2 साल में इस्तीफा देना पड़ा; जानें
केजरीवाल का वादा, 5 साल के भीतर दिल्ली में बेरोजगारी कर देंगे खत्म, हर युवा को मिलेगा रोजगार
Delhi Chunav : त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बल्लीमारान सीट, AAP, कांग्रेस-BJP ने उतारे हैं दमदार उम्मीदवार
'तस्वीरें लें और लोकेशन के साथ शेयर करें', AAP की 'असलियत' दिखाने के लिए PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
Delhi चुनाव में CM योगी की होगी एंट्री, सुरेश राणा-महेंद्र सिंह सहित इन दिग्गजों ने संभाली कमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited