दिल्ली में आज भी प्रचार नहीं करेंगे राहुल गांधी, तबीयत खराब होने के चलते रद्द हुई मुस्तफाबाद की रैली

Delhi Assembly Election 2025: खराब स्वास्थ्य के चलते राहुल की नई दिल्ली सीट पर प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। वह 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की 'जय बाबू, जय भीम, जय संविधान रैली' में भी शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राहुल आने वाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाएं कर सकते हैं। वह रोड शो और पदयात्रा में भी शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है।

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को भी दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर पाए। उनकी मुस्तफाबाद की रैली भी रद्द हो गई। कांग्रेस ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वह चुनाव प्रचार करने नहीं आ सके। बता दें कि बुधवार को राहुल को सदर बाजार में जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन वह यहां भी नहीं पहुंचे। खराब स्वास्थ्य के चलते राहुल की नई दिल्ली सीट पर प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा। वह 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की 'जय बाबू, जय भीम, जय संविधान रैली' में भी शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राहुल आने वाले दिनों में दिल्ली में कई जनसभाएं कर सकते हैं। वह रोड शो और पदयात्रा में भी शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आप’ का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ (आप) है तथा ‘शराब से पैसा बनाने की उसकी लत’ ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक ऑडियो भी जारी किया जो कथित तौर पर आप विधायक शरद चौहान का है। ऑडियो में दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ यह कहा था कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आएगा। कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस ऑडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।

AAP का मतलाब-‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’

आप की तरफ से फिलहाल इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है, यह हम सब जानते हैं। लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान और समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी यानी आप ने शराब के जरिए पैसा बनाने की लत में पूरी दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया।’

End Of Feed