महाराष्ट्र में उद्धव की काट निकाल रही BJP! एनडीए में MNS के आने पर सधेंगे कई निशाने

Raj Thackeray: सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की। इस बैठक में राज ठाकरे को एनडीए में शामिल कराने पर चर्चा हुई।

मंगलवार को अमित शाह से दिल्ली में मिले राज ठाकरे।

Raj Thackeray: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना कुनबा बड़ा करने की तैयारी में है। मंगलवार को दिल्ली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के सुप्रीमो राज ठाकरे ने अपने बेटे के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि एनएनएस, एनडीए में शामिल हो सकती है। भाजपा के इस कदम को उद्धव ठाकरे के काट की तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चुनाव में भाजपा मुंबई साउथ लोकसभा सीट एनएनएस को दे सकती है। यही नहीं, सूत्रों का कहना है कि इस सीट से बाला नंदगांवकर इस सीट से एमएनएस के उम्मीदवार हो सकते हैं। पूर्व कॉरपोरेटर बाला मुंबई साउथ से 3009 और 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की। इस बैठक में राज ठाकरे को एनडीए में शामिल कराने पर चर्चा हुई। रिपोर्टें के अनुसार भाजपा भी एमएनएस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने की इच्छुक है।

उद्धव की शिवसेना कमजोर होगी

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने से शिवसेना उद्धव गुट कमजोर होगा। शिवसेना के कोर वोटर और बाला साहब ठाकरे की नीतियों एवं सोच में विश्वास करने वाले मराठी मतदाता राज ठाकरे के साथ आ सकते हैं। दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना की अच्छी पकड़ है, एमएनएस इन इलाकों में सेंध लगाने की क्षमता रखती है। राज ठाकरे भी यदि एनडीए में शामिल होते हैं तो उन्हें भी मजबूती मिलेगी क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति में अभी वह अलग-थलग हैं।

End Of Feed