राजस्थान में 157 विधायक करोड़पति, कौन सा MLA सबसे गरीब? जारी हुई ADR रिपोर्ट
Richest MLA in Rajasthan: एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के धोद एससी विधानसभा विधायक परसराम मोर्डिया ने 172.76 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि चोरासी (एसटी) सीट से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के पास सबसे कम 1.22 लाख रुपये की संपत्ति है।
एडीआर रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
Richest MLA in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया है कि राजस्थान विधानसभा के 199 विधायकों में से 46 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 के खिलाफ गंभीर मामले हैं। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के 88 विधायकों समेत 157 करोड़पति विधायक हैं।
रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और राजस्थान इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार की गई है। जिसमें 200 मौजूदा विधायकों में से 199 के आपराधिक, वित्तीय और अन्य पृष्ठभूमि विवरण का विश्लेषण किया गया है। मौजूदा विधानसभा में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की एक सीट रिक्त है। यह विश्लेषण 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उप-चुनावों से पहले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हलफनामों पर आधारित है।
28 विधायकों के खिलाफ गंभीर मामले
रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 199 मौजूदा विधायकों में से 46 (23 प्रतिशत) मौजूदा विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 28 (14 प्रतिशत) मौजूदा विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एक मौजूदा विधायक ने हत्या (आईपीसी धारा 302) से संबंधित मामलों की घोषणा की है, जबकि चार मौजूदा विधायकों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307) से संबंधित मामलों की घोषणा की है।
कांग्रेस के 27 और भाजपा के 11 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस के 108 विधायकों में से 27 (25 फीसदी), बीजेपी के 69 विधायकों में से 11 (16 फीसदी), सीपीआई (एम) के दो में से दो विधायकों और 14 निर्दलीय विधायकों में से 6 (43 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।कांग्रेस के 108 विधायकों में से 18 (17 प्रतिशत), भाजपा के 69 विधायकों में से 6 (9 प्रतिशत) और 14 निर्दलीय विधायकों में से 4 (29 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
157 विधायक करोड़पति
रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 199 मौजूदा विधायकों में से 157 (79 प्रतिशत) करोड़पति हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के 108 में से 88 (81 फीसदी) विधायक, बीजेपी के 69 में से 54 (78 फीसदी) विधायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन में से दो (67 प्रतिशत) विधायक, रालोद के 1 विधायक में से 1 और 14 निर्दलीय विधायकों में से 12 (86 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इसमें आगे कहा गया कि प्रति मौजूदा विधायक की संपत्ति का औसत 7.49 करोड़ रुपये है। विश्लेषण किए गए 108 कांग्रेस विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 9.28 करोड़, 69 बीजेपी विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 5.45 करोड़, रालोद के एक विधायक की 2.55 करोड़, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों की 7.66 लाख, दो सीपीआई (एम) विधायकों की 24.24 लाख, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायकों की औसत संपत्ति 1.19 करोड़ रुपये और 14 निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 7.54 करोड़ रुपये है।
39 विधायकों पर 1 करोड़ की देनदारी
इस बीच, कांग्रेस के धोद एससी विधानसभा विधायक परसराम मोर्डिया ने 172.76 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि चोरासी (एसटी) सीट से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के पास सबसे कम 1.22 लाख रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 39 विधायकों ने 1 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की है, भाजपा के गोपाल लाल शर्मा, जो मांडलगढ़ से विधायक हैं, उन पर 34 करोड़ रुपये की देनदारी है।
59 विधायक 5वीं से 12वीं पास
वहीं 59 (30 प्रतिशत) विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 128 (64 प्रतिशत) विधायकों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच विधायक डिप्लोमा धारक हैं, सात विधायकों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है। इसमें आगे कहा गया है कि 80 (40 फीसदी) विधायकों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच घोषित की है, जबकि 119 (60 फीसदी) विधायकों ने अपनी उम्र 51 से 85 साल के बीच घोषित की है। इसमें यह भी कहा गया कि विश्लेषण किए गए 199 विधायकों में से 27 (14 प्रतिशत) विधायक महिलाएं हैं। 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन क्षेत्र का विवरण, पिछले विजेता, अंतर और पार्टीवार उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited