Rajasthan Election 2023: गहलोत की गारंटी नहीं भायी, जनता ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जनता के बीच कई गारंटी रखी थीं जिसके सामने बीजेपी ने मोदी की गारंटी रख दी थीं। अब जब मतगणना हो रही है तो ये बात साफ हो गई कि गहलोत की गारंटी पर मोदी की गारंटी भारी पड़ गई।

Rajasthan Assembly Election Result

Rajasthan Assembly Election Result

Rajasthan Assembly Election 2023: 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। तब से लेकर अब तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही स्पष्ट बहुत वाली सरकार बनाने का दावा कर रही थीं। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने हटाने के लिए बूथ स्तर तक मजबूत किलेबंदी की थी। कांग्रेस ने जनता के बीच कई गारंटी रखी थीं जिसके सामने बीजेपी ने मोदी की गारंटी रख दी थीं। अब जब मतगणना हो रही है तो ये बात साफ हो गई कि गहलोत की गारंटी पर मोदी की गारंटी भारी पड़ गई।

राजस्थान के लिए पीएम मोदी की गारंटी क्या थीं

पेपरलीक की होगी जांच

राजस्थान के युवाओं ने बीते पांच साल अपने भविष्य को अंधकार में देखा और इसी वजह है पेपरलीक। राजस्थान में औसत 3 पेपर हर साल लीक हुए हैं और यहां पेपर लीक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। भाजपा सरकार आते ही पेपरलीक सहित सभी घोटालों की जांच के लिए SIT बनाई जाएगी।

युवा के लिए संकल्प पत्र में क्या है खास

संकल्प पत्र में कहा गया है कि राज्य में भाजपा सरकार आने पर प्रदेश के प्रत्येक संभाग में आई.आई.टी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थापित किए जाएंगे। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को ₹1,200 की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी। भाजपा ने अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किए जाएंगे। भाजपा की सरकार आने पर ₹40,000 करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू होगा। 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां होंगी।

बेटियों की शिक्षा की बात

बीजेपी के संकल्प-पत्र में केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री कराने का वादा किया गया है। राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन पदमिनी, काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की बात की गई है।

महिलाओं के लिए संकल्प पत्र में क्या खास

महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी, इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा। बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा। हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited